boltBREAKING NEWS

भाजपा के टिकट के लिए उमड़ी भीड़

भाजपा के टिकट के लिए उमड़ी भीड़

 अजमेर हलचल। पंचायतराज चुनाव की सरगर्मियां जिले में शुरू हो गई है। जिला मीडिया प्रभारी मोहित जैन ने बताया की शुक्रवार को अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति क्षेत्र में आने वाले सभी पंचायत समिति के वार्ड व जिला परिषद के वार्डो के लिए भाजपा से टिकट मांगने वाले लोगों के आवेदन किए। 
जैन ने बताया कि माखुपुरा स्थित बिड़ला सिटी वॉटर पार्क में पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, अजमेर ग्रामीण के चुनाव प्रभारी किशन गोपाल दरगड़, अजमेर ग्रामीण चुनाव संयोजक नरेन्द्र सिंह चूंडावत व सहसंयोजक सतीश बंसल को दावेदारों ने अपने आवेदन उत्साह से प्रस्तुत किए। गौरतलब है कि अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति क्षेत्र में 35 वार्ड है। इस अवसर पर पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने बताया कि जनता राजस्थान की कांग्रेस सरकार की नीतियों से त्रस्त हैं, गांवों की जनता कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी हैं। रावत ने कहा कि अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति क्षेत्र में बीजेपी का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहेगा।